अररिया जिला क्रिकेट लीग के एकतरफा मुकाबले में एसआर ब्लू 10विकेट से जीता

अररिया 10 फ़रवरी :  30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का 33 वां मैच एसर ब्लू और सुपरनोवा के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया25-25 ओवर के मैच में टॉस सुपरनोवा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया कप्तान का यह निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम मात्र 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गई .मात्र दो ही बल्लेबाज दहाई अंक को पार कर सकें आकाश ने 23 फैज ने 11 रन बनाए एसर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए बदरूज्जमा 4 विकेट इफ्तिखार ने भी 4 विकेट लिए .

जवाबी पारी खेलने उतरी एसआर ब्लू के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की और 5 ओवर में बगैर किसी नुकसान 64 रन बना लिए इनके बल्लेबाज साकिब ने नाबाद 37 नुरुल्लाह ने नाबाद 28 रन की पारी खेली।आज के मैच के निर्णायक अनामी शंकर व विकी कुमार थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया .

इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण सचिव ओम प्रकाश जयसवाल गोपेश सिन्हा तनवीर आलम वकार अहमद जयप्रकाश जयसवाल अमित सेनगुप्ता अशोक मिश्रा ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।कल का मैच नरपतगंज क्रिकेट क्लब नरपतगंज और यंग टाउन क्रिकेट क्लब अररिया के बीच होगा ।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।