आशुतोष अमन की अगुवाई में बिहार विजय हजारे टीम की अधिकारिक घोषणा,

पटना 10 फ़रवरी : बिहार क्रिकेट संघ ने बिहार विजय हजारे टीम की अधिकारिक घोषणा कर दी है .बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले विजय हजारे वनडे क्रिकेट ट्राफी के लिए आज बिहार की टीम घोषित हो है इससे पहले जो लिस्ट सोसल मीडिया में वायरल हो रही थी उस लिस्ट और अधिकारिक लिस्ट में एक खिलाडियों के नमो का अंतर है .

बिहार टीम की घोषणा बीसीसीआई के द्वारा भेजे गये प्रवेक्षक के साथ बीसीए की सीनियर चयनकर्ता कमिटी के साथ शाम को 4:15 बजे मीटिंग हुई इसके बाद बिहार टीम का चयन किया गया .

फाइनल टीम लिस्ट इस प्रकार से है:

  1. आशुतोष अमन (कप्तान)
  2. बाबुल कुमार (उपकप्तान)
  3. विकास यादव (विकेटकीपर)
  4. विकास रंजन (विकेटकीपर)
  5. अनुज राज
  6. यशस्वी रिषभ
  7. शशीम राठौर
  8. राहुल कुमार
  9. शकीबुल गणि
  10. आकाश राज
  11. मंगल महरौर
  12. शब्बीर खान
  13. सूरज कुमार कश्यप
  14. समर कादरी
  15. विकास पटेल
  16. रिषभ राज
  17. अपूर्वा आनंद
  18. शशि आनंद
  19. बंशीधर
  20. शिवम सिंह
  21. लखन राजा
  22. शिवराज

स्पोर्टिंग स्टाफ :

कोच : सयेद तरिकुर रहमान

सहायक कोच : प्रमोद कुमार

फिजियो : कुमार अभिषेक

ट्रेनर :  गोपाल कुमार

बिहार टीम का मुकाबला :

20 फरवरी : बिहार बनाम रेलवे
22 फरवरी : बिहार बनाम कर्नाटक
24 फरवरी : बिहार बनाम उत्तरप्रदेश
26 फरवरी : बिहार बनाम ओड़िशा
28 फरवरी : बिहार बनाम केरल

विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले 20 फरवरी से शुरू होंगे जबकि खिलाड़ियों को आयोजन स्थल पर 13 फरवरी को रिपोर्ट करना होगा। बिहार को सैयद मुशताक अली ट्राफी में क्वार्टरफाइनल  फाइनल खेलने का फैयदा हुआ है की  बिहार को इस बार प्लेट ग्रुप से हटा कर एलीट ग्रुप में रखा गया है। बिहार इस बार एलीट के ग्रुप सी में है बिहार के साथ ,रेलवे ,कर्नाटक, उत्तर प्रदेश ,ओड़िसा केरल है .

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।