कैमूर जिला क्रिकेट लीग: रोमांचक मुकाबले में प्ल्येर्स क्रिकेट एकेडमी की टीम जीती .

कैमूर 11 फ़रवरी: कैंमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सिनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का 20वां मुकाबला कमलाकर क्रिकेट क्लब और प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ, पिच गिला होने के कारण मैच देर से शुरु हुआ इसलिए दोनो अंपायर भानू पटेल व सूर्यभान सिंह ने 35-35 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया।

सुबह कमलाकर के कप्तान गुपिल राय ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,दोनो सलामी बल्लेबाज रजनीश 11 और ज्ञानेंद्र 9 का जल्दी विकेट खोने के बाद तीसरे विकेट पर 173 रन की अटुट साझेदारी गुपिल राय 91 नाबाद और आकाश सिंह नाबाद 66 के व्यक्तिगत स्कोर के बदौलत 2 विकेट खोकर 208 रन बनाए.

जवाब में खेलने उतरी प्लेयर्स की टीम 33.4 ओवर में 203 रन बनाकर आलआउट हो गईऔर 5 रन से मैच हार गई जिसमे जयंत ने शानदार शतक 104 रन बनाया परंतु दुसरे छोर पर शेखर 42 रन के अलावा कोई बल्लेबाज स्कोर नहीं कर सका,कमलाकार के लेगस्पिनर धनेश चौहान ने 4 और आफस्पिनर गुपिल ने 3 विकेट हासिल किए।मैन आफ द मैच धनेश को संघ के कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह ने प्रदान किया।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।