जहानाबाद जिला सीनियर डिवीसीन लीग में रंजन इलेवन को पराजित कर पीके इलेवन सेमीफइनल में

जहानाबाद 12 फरवरी: जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के दूसरे क्वार्टर फाइनल में पिके 11 ने रंजन 11 को 88 रनो  से पराजित किया।

सुबह में टॉस जीतकर पीके 11 ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए पीके  11 ने 32.1 ओवर में 202 रन बना के ऑल आउट हो गई। जिसमे मुकेश ने 73 , सौरव सुमन ने 65 , तोपो और विश्वजीत ने 13-13 रन का योगदान दिया। रंजन 11 के तरफ़ से नवनीत और आयुष नंदन ने 3-3 , अंकित, ऋषभ, रोहित ने 1-1 विकेट झटके।

202 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंजन 11 की पूरी टीम 24.3 ओवर में 115 रन बना के ऑल आउट हो गई और मैच 88 रन के बड़े अन्तर से हार गई.रंजन 11 के तरफ से सबसे जायदा दिव्यम ने 25 रन बनाए उनके बाद ऋषभ ने 17 अभिनाश ने 12 और अभी राज ने 10 रन का योगदान दिया। पीके 11 के तरफ से मुकेश ने 5, सौरव सुमन और पीयूष कमाल ने 2-2 विकेट झटके। आज अंपायर के भूमिका में श्री हरेंद्र कुमार और श्री सुनील कुमार मौजूद रहें. और ऑफलाइन स्कोरर के रूप मे आयुष और ऑनलाइन स्कोरर के रूप मे शिवम रहे.

मुकेश को उनके हरफनमौला खेल के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया। कल का मैच अमन क्रिकेट क्लब और NYCC जहानाबाद के बीच में जहानाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।