सरोजनी नायडू महिला क्रिकेट लीग के लिए खिलाडियों की बोली15 फ़रवरी को लगेगी

पटना 12 फ़रवरी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चैलेंजर क्रिकेट लीग (सीसीएल, दिल्ली) के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिटी के द्वारा सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग का ऑक्शन 15 फरवरी को होटल विंडसर में होगा। जिसमे कुल 78 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। जिसमे से 36 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।

प्रतियोगिता के संरक्षक रौशन कुमार ने बताया कि सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग 5 से 8 मार्च तक पटना के खगौल स्तिथ जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक मो.अरशद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग लेंगी और 36 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाया जाएगा। सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 500 से 1000 के बीच मे रखा गया है।

प्रत्येक टीम को मात्र 6 खिलाड़ियों को ही खरीदना होगा। उसके बाद बाकी बचे हुए खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से सभी टीमों को दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति में सर्वेश हंसराज, कुणाल शर्मा, धीरज कुमार और प्रवीण कुमार पिंटू को प्रतियोगिता को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत