पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग: मधुबनी विज़ार्ड ने मास्टर स्पोर्ट्स सीसी ग्रीन को 58 रनो से हराया

पूर्णिया 16 फरवरी: स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग का 9th मैच मधुबनी विज़ार्ड बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्ट्स क्लब ग्रीन के बीच खेला गया। एम एम एस सी ग्रीन टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी विज़ार्ड निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन बनाए! मधुबनी विज़ार्ड के बल्लेबाज अभिषेक बाबू ने 47 रन एवं विजय भारती नाबाद 52रन, रोहन ने 18 रन बनाए। एम एम एस सी ग्रीन के गेंदबाज नदीम ने 5 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट एवं आसिफ अल्ताफ ने 7 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

192 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया एम एम एस सी ग्रीन की टीम महज 30.5 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर केवल 134 रन ही बना सकी । एम एम एस सी ग्रीन के बल्लेबाज शिवम् ने नाबाद 47 रन एवं आसिफ अल्ताफ ने 21 रन बनाएं। मधुबनी विज़ार्ड के तरफ से गेंदबाजी मैं रोहन ने 6 ओवर मैं 34 रन देकर 03 विकेट, एवं अनिमेष शर्मा ने 6.5 ओवर 28 रन देकर 04 विकेट किया। मधुबनी विज़ार्ड ने इस मैच 46 से जीत कर 2 अंक हासिल किए।इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मधुबनी विज़ार्ड के आल राउंडर रोहन बने।

इस मैच के निर्णायक जिला पैनल सागर दास एवं जिला पैनल एस एस प्रसाद पिंटू एवं स्कोरर विकल्प झा थे।
उपस्थित सदस्य -संघ के अध्यक्ष डॉ समी अहमद ,सचिव गौतम चौधरी , ज्ञानवर्धन , मनीष सिन्हा, राजेश बैठा,बबलू रहमान, अमरेश, अभिषेक बुल्लेट आदि थे

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन