सरोजनी नायडू महिला क्रिकेट लीग के लिए 20फरवरी को खिलाड़ियों की लगेगी बोली

पटना 16 फरवरी: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चैलेंजर क्रिकेट लीग (सीसीएल, दिल्ली) के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिटी के द्वारा सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग का ऑक्शन अब 20 फरवरी को होटल विंडसर में होगा।

इसकी जानकारी देते हुए लीग के सचिव रौशन कुमार ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ द्वारा 16 एवं 17 फरवरी को सीनियर महिला खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया गया है। इसे देखते हुए ऑक्शन की तिथि को सभी फ्रेंचाइजी के सहमति से आगे बढ़ा दिया गया है। 20 फरवरी को सभी 36 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।

उन्होंने आगे कहा इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग लेंगी और 36 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाया जाएगा। सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 500 से 1000 के बीच मे रखा गया है। प्रत्येक टीम को मात्र 6 खिलाड़ियों को ही खरीदना होगा। उसके बाद बाकी बचे हुए खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से सभी टीमों को दिया जाएगा।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता