सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग के लिए टीमों की घोषणा,सबसे महंगी बिकी याशिता सिंह

पटना 23 फरवरी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चैलेंजर क्रिकेट लीग (सीसीएल, दिल्ली) के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिटी के द्वारा सरोजिनी नायडू महिला क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन में सबसे महंगी याशिता सिंह की बोली लगाई गई जिसे नालंदा नाईट राइडर्स की टीम ने 11000 रूपये में ख़रीदा। जबकि दूसरी सबसे महंगी खिलाडी कोमल कुमारी रही जिसे फोर्ड इंटरनॅशनल ने 5000 रूपये में ख़रीदा और तीसरी सबसे महंगी खिलाडी सीखा सिंह रही जिसे लायंस चैम्प में ख़रीदा। इस ऑक्शन के बाद सभी 6 टीमों की घोषणा कर दिया गया।

लीग में भाग लेने वाले टीमों की लिस्ट : –

 

सभी 6 टीमों के नाम एवं खिलाडी

प्रतियोगिता से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए CCL के  चेयरमैन रौशन कुमार से मोबाइल न- 9155265000 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related posts

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में लखीसराय ने जमुई को 42 रनों से हराया

बिहार सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट में कटिहार ने मधेपुरा को 04 विकेट से हराया।

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में कैमूर की बक्सर पर 8 विकेट से जीत