इंटर स्कूल वनडे वाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएसआर पटना ने रावल सीए को 89 रनो से हराया

सारण 25 फरवरी: त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल वनडे वाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गोगल सिंह हाई स्कूल मैदान नयागांव सारण में किया गया। आज का मुकाबला एसएसआर पटना और रावल क्रिकेट एकेडमी रोहतास के बिच खेला गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसआर की टीम 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रनो का स्कोर बनाया जिसमे आमिर ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अपना शतक लगाने से सिर्फ 9 रन दूर रह गए और 91 रन बनायकर आउट हो गया। प्रिंस 21 रन और कुमुद ने 11 रनो का योगदान दिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए रावल सीए की टीम 27 ओवर में अभिनत के 39 रन और दुलार चंद्र के 20 रनो के मदद से सिर्फ 120 रन बनकर ढेर हो गया। गेंदबाजी में उत्तम कुमार पांच और विजेंद्र दो विकेट झटके।

आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए आमिर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। जबकि बेस्ट गेंदबाज उत्तम कुमार को चुना गया इन दोनों को रोहित यादव द्वारा पुरुष्कृत किया गया। रावल सीए के तरफ से बेस्ट बैट्समैन का पुरुष्कार अभिनीत को दिया गया।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब