लखीसराय जिला लीग: बीसीसी शोभिनी ने पीआरसीसी लखीसराय को 4 विकेट से हराया

लखीसराय 27 फरवरी: लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग मैच ग्रुप c का तीसरा मैच बी सी सी शोभिनी और पी आर सी सी लखीसराय के बीच खेला गया।

शोभिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और पी आर सी सी लखीसराय टीम 24.5 ओवर में 142 रनों पे सिमट गई। लखीसराय की और से चिराग ने 37 बॉल खेलकर 43 रन बनाए जिसमे 07 चौका और 01 छक्का सामिल था और करण ने 19 बॉल खेलकर 29 रन बनाए । शोभिनी की और से गेंदबाज़ी करते हुए तुषार ने 06 ओवर में 18 रन देकर 05 विकेट लिए और सार्थक ने 04 ओवर में 12 रन देकर 02 विकेट लिए और 05 ओवर में 28 रन देकर 01 विकेट लिए और इस तरह से शोभिनी को 143 रनों का लक्ष्य दिया ।

जबाब में शोभिनी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी 24.1 ओवर में 06 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया । शोभिनी की और से बल्लेबाज़ी करते हुए नीरज गौतम ने 53 बॉल खेलकर 43 रन बनाए जिसमे 07 चौका और 01 छक्का सामिल था और रंजीत ने 20 बॉल खेलकर 23 रन बनाए जिसमे 05 चौका शामिल था प्रशांत ने 17 बॉल खेलकर 11 रन बनाए । लखीसराय की और से गेंदबाजी करते हुए डब्लू ने 06 ओवर में 02 मेडन 16 रन देकर 03 विकेट लिए अनिरुद्ध ने 04 ओवर में 22 रन देकर 01 विकेट लिए और करण ने 04 ओवर में 19 रन देकर 01 विकेट लिए और इस तरह से बी सी सी शोभिनी ने 04 विकेट से मैच जीत लिया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच तुषार को चुना गया और इस मैच के निर्णायक कन्हैया कुमार और गौरव कुमार और स्कोरर में रोहित कुमार की अहम भूमिका रही ।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में