फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए 129 रनों से जीतकर अररिया जिला क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में ।

अररिया 4 मार्च: 30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी छठा सुपर लीग मुकाबला जोगबनी क्रिकेट क्लब जोगबनी और फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया ।

निर्धारित 30- 30 ओवर के मैच में टॉस फारबिसगंज एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। अपनी टीम की ओर से खेलते हुए अशफाक ने फिर एक बार शानदार पारी खेली और 83 रन बनाए अभिषेक साह 30 शिवम ने 23 रन बनाए। जोगबनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष ने 4 विजय और जयंत ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी जोगबनी के बल्लेबाज शुरू से ही दबाव में नजर आए और पूरी टीम 27 ओवर में 113 रन बनाकर पवेलियन लौट गई अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मिथिलेश ने 27 साहिल अंसारी ने 23 रितिक ने 15 रन बनाए। फोरबिसगंज एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक राजा ने और संजू ने 4-4 नवनीत और सरोज ने 1-1 विकेट लिए ।

मैच के निर्णायक अनामी शंकर व मनीष कुमार मन्नू थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया आज के मैच के मुख्य अतिथि क्रिकेट कोच गोपेश सिन्हा थे इस अवसर पर सत्येंद्रनाथ शरण सचिव ओम प्रकाश जयसवाल चांद आजमी तनवीर आलम वकार अहमद जयप्रकाश जयसवाल गोपाल झा अशोक मिश्रा ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब