22 वीं सरदार पटेल अंतर स्कूल क्रिकेट 5 से अप्रैल से

पटना16 मार्च: आगामी 5 अप्रैल से मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में 22 वी सरदार पटेल अंतर स्कूल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। उपर्युक्त जानकारी सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के राजा कुमार ने दी।

उन्होंने ने कहा कि इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैच नॉकआउट पद्धति के आधार पर 25-25 ओवर के होगें। इस टूर्नामेंट में सिफ 16 टीम को हीं प्रवेश दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में दसवीं तक पढ़ने वाले छात्र या बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र हीं खेलने के योग्य होगे।  निर्धारित उम्र सीमा में सिर्फ  परीक्षा दे चुके को अधिकतम छह माह की छूट दी जाएगी।

टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा।साथ ही पुरस्कार वितरण के दिन मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर,बेस्ट फिल्डर और अनुशासित कोभी पुरस्कृत किया जाएगा।भाग लेने हेतु खिलाड़ी व टीम अंतिम तिथि 3 अप्रैल तक मोइनुल हक स्टेडियम में राजा कुमार से संपर्क कर सकते है।इस टूर्नामेंट के मार्गदर्शक संतोष तिवारी है।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब