पूर्णिया जिला जूनियर लीग में पी.डी.सी.सी.सी (सी ) व सिटी क्रिकेट क्लब जीता

पूर्णिया 17 मार्च:  डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 35 वा मैच पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (सी )बनाम एचिवर टाइगर खेला गया । जिसमे एचिवर टाइगर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

एचिवर टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच मै 20.3 ओवर खेल कर 10 विकेट खो कर 79 रन बनाया । न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी मै पंकज ने 20 रन, आकाश ने 11 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी मैं पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ( सी )की तरफ से दीपक ने 05 ओवर में 05 रन देकर 03 विकेट , आनंद ने 3.3 ओवर मै 13 रन देकर 2 विकेट लिया ।

79 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पी डी सी सी सी (सी ) ने 14.2 ओवर मैं 04 विकेट खो कर 81 रन बना लक्ष्य को हासिल कर लिया । पी डी सी सी सी (सी)के तरफ से बल्लेबाजी मै सोनू ने नाबाद 32 रन एवं अनिल कुमार ने 19 रन बनाए । गेंदबाजी मै एचिवर टाइगर के तरफ से अशफाक ने 4.2 ओवर मैं 32 रन देकर 02 विकेट, किंशु ने 4 ओवर मैं 12 रन देकर 01 विकेट हासिल किया ।पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (सी )ने इस मैच को 06 विकेट से जीत कर 2 अंक अर्जित की ।प्लेयर ऑफ़ द मैच पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (सी )के बल्लेबाज सोनू बने।निर्णायक मैं विमल मुकेश एवं ऋतू राज स्कोरर विकल्प झा थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 36 वा मैच सिटी क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया ब्राइट स्टार (वोर्रिएर )के बीच हुआ, जिसमे ब्राइट स्टार (वोर्रिएर )ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ब्राइट स्टार (वोर्रिएर )ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच मै 22.2 ओवर मे 10 विकेट खो कर 131 रन बनाया। ब्राइट स्टार (वोर्रिएर ) के तरफ से उज्जवल पॉल ने 34 रन, आदित्य राज ने 24 रन, विवेक ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी मैं सिटी क्रिकेट क्लब की तरफ से बॉबी ने 4.2 ओवर मै 31 रन देकर 03 विकेट, मीरशाद ने 4 ओवर मै 15 रन देकर 02 विकेट विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी क्रिकेट क्लब ने 16.5 ओवर मै 04 विकेट खो कर 137 रन बना लक्ष्य को हासिल किया  जिसमे कमर ने नाबाद 42 रन, अकबर ने 46 रन, अरबाज ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी मै ब्राइट स्टार (वोर्रिएर ) के गेंदबाजी ने तनवीरने 3.4 ओवर मैं 47 रन देकर 02 विकेट, एवं अमरनाथ ने 3 ओवर मै 17 रन देकर 02 विकेट लिया ।सिटी क्रिकेट क्लब इस मैच को 06 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सिटी क्रिकेट क्लब के आल राउंडर अकबर को मिला।निर्णायक की भूमिका मै काजल पोद्दार एवं विकल्प झा स्कोरर अबू बकर थे।

कल का मैच – (18.03.2021) सुबह (पहला ) -जूनियर डिवीज़न सनराइज क्रिकेट क्लब बनाम शिव नगर क्रिकेट क्लब .(दूसरा ) – रामनगर क्रिकेट क्लब (सिल्वर)बनाम सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब