बिहार क्रिकेट लीग की सभी तैयारिया पूरी, कल होगा बीसीएल महाकुंभ का आगाज ,

पटना 19 मार्च: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के अध्यक्षता में बिहार में पहली बार आयोजित बिहार क्रिकेट लीग(BCL) की सभी पूरी कर ली गई है . बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह तथा संयोजक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया की पटना शहर पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया है .बीसीएल के आधार स्तंभ पदाधिकारी श्री तिवारी तथा श्री सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की उर्जा स्टेडियम को मैच के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है .बीसीसीआई के मानक के अनुसार खिलाडियों के लिए पैवेलिएन बॉक्स ,बीसीए के पदाधिकारियों के साथ जिला के पदाधिकारियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई

बिहार क्रिकेट लीग के इस मौके पर बिहार के स्वाथ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ,कला एवं यूवा संस्कृति मंत्री अमरों सेन झा समेत कई गणमान्य लीग उपस्तिथ रहेंगे .इस अवसर पर बीसीए के पूर्व सचिव तथा वर्तमान में बीसीए एडवाईजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा विशेष रूप से उपस्तिथ रहेंगे .श्री शर्मा लगातार उर्जा स्टेडियम में आयोजित मैच को सफल बनाने हेतु मार्गदर्शन दे रहे है .बीसीए के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह समेत कई हस्तिया उपस्तिथ रहेंगे .इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव बीसीए का उद्घाटन करेंगे .

बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन संजय सिंह के निर्देशन में सभी आवशयक व्यवस्थाओ को अतिम रूप दिया जा रहा है .बीसीए के सीइओ मनीष राज ,जीएम नीरज राठौर ,सुबीर चन्द्र मिश्रा ,धर्मवीर पटवर्धन ,प्री तरह साफ बनानेमें लगे है .बीसीए के जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह सभी की सफलता के साथ जिला पधाधिकरियो के लिए अलग से व्यवस्ता में लगे है .उत्क जानकारी देते हुए बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बताया की कल शनिवार को दोपहर 12:30 बजे बीसीएल का उद्घाटन महामहिम बिहार के राज्यपाल फागुन चौहान करेंगे

 

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को