दो दिवसीय महिला क्रिकेट लीग के दूसरे मुकाबले में गोपालगंज ने पटना को हराया

सारण 19 मार्च: दो दिवसीय महिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच का आयोजन त्रिशूल क्रिकेट अकादमी परसा सारण में किया गया।आज का मैच पटना बनाम गोपालगंज के बीच खेला गया।

पटना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।गोपालगंज की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाई। जिसमे अंकिता 19 रन, सुधा 17 रन। गेंदबाजी में ममता और राजलक्ष्मी ने 2 2 विकेट झटके।।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की टीम 22 ओवर में 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमे राजलक्ष्मी 18 रन और निप्पू 13 रन बनाई।गेंदबाजी में सृष्टि 4 विकेट सुधा 3 विकेट निक्की 2 झटके।।

वीमेन्स ऑफ द मैच सुधा को ओपी यादव सुरजीत कुमार वर्मा एवं रोहित यादव के द्वारा प्रदान किया गया।बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सृष्टि को सुरजीत कुमार वर्मा के द्वारा प्रदान किया गया।बेस्ट बैट्समैन अंकिता ओर राजलक्ष्मी को प्रदान किया गया।

दो खिलाड़ी नाजिया एवं सुहानी को इमरजिंग प्लेयर का कैप देकर क्रिकेट में पदार्पण किया गया।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।