कटिहार जिला बी डिवीज़न लीग में एल.डब्लू.सी व टाउन क्रिकेट क्लब विजयी,पार्थ व आयुष का अर्धशतक

कटिहार 21 मार्च:  कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डिवीजन-बी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मुकाबला डी.एस.कॉलेज ग्राउंड पर एल.डब्लू.सी बनाम ऑफिसर्स क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया

जिसमे एल.डब्लू.सी के कप्तान आशीष रॉय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की .पार्थ सार्थी के 25, गेंदों में बनाये आक्रामक अर्धशतक 57 जबकी मुकुल शर्मा 42 और कप्तान आशीष रॉय के नाबाद 27 रनो की साहेता से 7 विकेट पे 204 रन बनाये .ऑफिसर्स क्रिकेट के कप्तान सूरज कुमार ने 32/2 नूर आलम 44/2 जबकी मनीष और सुमित ने 1-1 विकेट चटकाए .

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑफिसर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही उनके 3 विकेट जल्दी जल्दी गिर गए पर शिवम् कुमार और श्रवण कुमार ने अच्छी साझेदारी करते हुए 38-38 रन बनाये जबकी मोनू गुप्ता ने 30 रनो की अहम पारी खेली पर ये जीत के लिए काफी नहीं थे क्यूंकि पूरी टीम 25.1 ओवर में 167 रन ही बना पाई इस तरह एल.डब्लू.सी ने 37 रनो से इस मैच को जीतकर 2 अंक प्राप्त किये .वहीं गेंदबाज़ी में पार्थ सार्थी 24/3, आशीष रॉय 10/2 जबकी कन्या खिलाड़ी नीरजला कुमारी ने 19/2 विकेट चटकाए

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पार्थ सार्थी को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया !
आज निर्णायक की भूमिका सुमाभो घोष टॉमपी और साहिल रज़ा ने निभाई !

राजेंद्र स्टेडियम के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डिवीजन-बी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मैच राजेंद्र क्रिकेट क्लब बनाम टाउन क्रिकेट क्लब के बिच हुआ जिसमे टॉस राजेंद्र के कप्तान स्नेह आशीष ने जीता और पहले छेतरक्षण करने का निर्णय लिया .

पहले खेलते हुए टाउन क्लब ने 8 विकेट पे 186 रन बनाये उनके उच्चतम स्कोरर आयुष कुमार 66 आदित्य सोलंकी 24 जबकी रौनक कुमार ने 8 गेंदों में 21 ताबड़तोड़ रन बनाये .राजेंद्र क्रिकेट के स्नेह आशीष 35/2 और चन्दर सोरेन 37/2 विकेट लिए .

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजेंद्र क्रिकेट के बल्लेबाज 25.1 ओवर में 115 रन ही बना पाए और 71 रनो से इस मैच में प्राजित हुए .कप्तान स्नेह आशीष ने जुझारू 42 रन बनाये जबकी भावेश हेम्ब्रम ने 36 रन बनाये दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज लम्बी पारी नहीं खेल पाया .टाउन क्लब के राज आर्यन ने खतरनाक गेंदबाज़ी करते हुए 27/5 विकेट उखाड़े जबकी बबलू केवट ने 18/2 विकेट लिए .

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम राज आर्यन और आयुष कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया!
निर्णायक की भूमिका में आज प्रिंस और अमन महतो रहे जबकी स्कोरिंग राजनारायण ने की ,जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के द्वारा ज्ञात हुआ के कल डी.एस.कॉलेज में सनराइज़ क्रिकेट क्लब बनाम टाउन क्रिकेट क्लब के बिच मुकाबला होगा जबकी राजेंद्र स्टेडियम में वाइट एलेवेन बनाम आजमनगर क्रिकेट क्लब के बिच मैच खेला जायेगा .

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब