मुज़फ़्फ़रपुर जिला लीग में शुभम के हरफनमौला प्रदर्शन से डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी विजयी

मुजफ्फरपुर 6 अप्रैल: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 25 रनों से हराया।

आज एलएस कॉलेज के खेल मैदान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 256 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें शुभम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 103 रन बनाए वही आदित्य ने 47 विश्वजीत ने 25 देवांग में 17 एवं क्षितिज ने नाबाद 10 रन बनाए।गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से रवि ने दो रंजन ने एक कुणाल ने एक एवं आयुष ने 1 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में खेलने उतरी गायत्री क्रिकेट क्लब ने 31 ओवर में 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई एक समय विशाल ने 84 रनों की शानदार बल्लेबाजी कर गायत्री क्रिकेट क्लब को जीत की दहलीज पर ला ही दिया था पर दूसरे छोर से साथ न मिलने के कारण गायत्री क्रिकेट क्लब को हार का सामना करना पड़ा गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से विशाल के 84 रनों के अलावा शिवम ने 26 मुकेश ने 34 आयुष ने 22 एवं नवनीत ने 19 रनों का योग अपनी टीम के लिए दिया।गेंदबाजी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से सत्यवीर शुभम ने गेंदबाजी में भी अपना हाथ दिखाते हुए शानदार चार विकेट झटके वही आदित्य ने दो कृष्णा ने एक एवं विशाल ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के शुभम को दिया गया।

अंपायर के रूप में सनी वर्मा एवं रवि कुमार ने अपना योगदान दिया वहीं स्कोरर की भूमिका में मुरारी मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के लीग के संयोजक अरविंद कुमार मिंटू ने बताया कि कल दिनांक 7 तारीख को आरडीएस कॉलेज के खेल मैदान में जो मैच होना था वह अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा वही अन्य मैच अपने शेड्यूल से जारी रहेंगे।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।