आईपीएल 2021: चेन्नई ने कोलकाता को तो हराया ही साथ ही कप्तान मॉर्गन पर भी लगा बड़ा जुर्माना

मुंबई 22 अप्रैल: कल बुधवार को खेले गए चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल की हाई वोल्टेज मुकाबले में भले धोनी की टीम सीएसके जीत दर्ज कर ली लेकिन बुधवार का दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए बेहद खराब साबित हुआ।

जहां एक तरफ उनकी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी तरफ उन पर बीसीसीआई और आइपीएल के आयोजकों की तरफ से जुर्माना भी लगाया गया. इस तरह किंग खान की मालिकाना हक वाली टीम केकेआर को दोहरी मार झेलनी पड़ी.

दरअसल के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर धीमी ओवर गति की वजह से जुर्माना लगाया गया है. केकेआर सीएसके के खिलाफ तय समय में 20 ओवर नहीं फेंक पाई. जिसके बाद केकेआर को स्लो ओवर रेट की वजह से बीसीसीआई और आइपीएल के आयोजकों की तरफ से इयोन मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक