लख़नऊ के खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से

लख़नऊ 10 जुलाई: सीजन 2021-22 के लिए क्रिकेट एसोसिएशन लख़नऊ और यूपीसीए द्वारा सभी आयु वर्ग(अंडर-14,16,19,23 और रणजी ट्रॉफी) खिलाडियों (लड़की/लड़का) का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू होगा।

इसकी जानकारी खेल मीडिया को देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव ख़ालिक़ एम खान ने बताया कि” यूपीसीए से लख़नऊ और हरदोई जिले के खिलाडियों के रजिस्ट्रेशन सीजन 2021-22 के लिए 15 जुलाई से शुरू कर दिया गया है।

सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी यूपीसीए रजिस्ट्रेशन फॉर्म क्रिकेट एसोसिएशन लख़नऊ ऑफिस, बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी,गोमती नगर से सुबह 8:30 से दोपहर 2 बजे तक 15 जुलाई से प्राप्त कर सकते है।

फॉर्म 15 जुलाई से 31 जुलाई तक प्राप्त कर सकते है।फॉर्म जमा करने की आख़री तिथि 31 जुलाई है। क्रिकेट एसोसिएशन लख़नऊ आख़री तिथि के बाद किसी भी खिलाड़ी का फॉर्म नही लेगा।

उन्होंने आगे बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद ट्रायल के लिए तिथि की घोषणा की जाएगी।।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक