सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की आमसभा की बैठक संपन्न,

पटना 14 जुलाई: आज  नई दिल्ली के पंजाब भवन में सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की आमसभा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा और सचिव मधु शर्मा ने भाग लिया। बिहार के अलावा अन्य राज्यों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में भारत में सॉफ्टबॉल गेम्स के विकास पर चर्चा की गई। इस बैठक में सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सत्र 2021-22 का कैलेंडर जारी किया। सत्र 2021-22 का कैलेंडर अध्यक्ष गुरमीत सिंह सोढी ने जारी किया और उन्होंने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल के प्रति खिलाड़ियों को जागरूक किया जाए ताकि खिलाड़ी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सके।

उन्होंने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि सितंबर में सॉफ्टबॉल टुर्नामेंट का आयोजन शुरू किया जाए, जो कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।