शैलेंद्र व अरुण ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष मनोनीत

पटना 19 जुलाई: राज्य में ग्रैपलिंग खेल को विकसित करने हेतु ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार का विस्तार किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि समाजसेवी व खेलप्रेमी शैलेंद्र कुमार ( गया ) व अरुण सिंह ( पटना ) को ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

ज्ञातव्य हो कि ग्रैपलिंग खेल को कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एसोसिएट सदस्य के रूप में मान्यता प्रदान किया है। विश्व के 72 देशों में ग्रैपलिंग खेल खेला जा रहा है।

महासचिव गौरी शंकर ने कहा कि शैलेंद्र कुमार व अरुण सिंह को ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार का उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने से राज्य में ग्रैपलिंग खेल को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।