पृथ्वी को टेस्ट में लेना, मज़ाक करना है’ फैंस ने किया ट्रोल

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझती हुई नजर आ रही है।

इस अहम सीरीज से पहले टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण भारत वापस लौटेंगे और अब मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक इन तीनों खिलाड़ियों की जगह पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर जयंत यादव को जल्द ही रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड भेजा जाएगा।

सोशल मीडिया पर जैसे ही इस खबर के बारे में बात होनी शुरू हुई फैंस ने एक बार फिर पृथ्वी शॉ को अपने निशाने पर ले लिया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस पृथ्वी शॉ के इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

एक फैन ने पृथ्वी को ट्रोल करते हुए कहा है कि, पृथ्वी शॉ को टेस्ट में लेना, जैसे कोई मज़ाक करना है। शॉ ने पिछली गलतियों से कुछ नहीं सीखा है। वहीं, एक दूसरे यूज़र ने शॉ पर कमेंट करते हुए कहा, टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ पर यकीन नहीं कर सकते।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक