राजीव जयसवाल पर दर्ज होगा BCA लोकपाल के आदेश की अवमानना का मामला: रितेश

कटिहार 09 अगस्त: कटिहार जिला क्रिकेट संघ के बर्खास्त अध्यक्ष राजीव जयसवाल ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन लोकपाल के आदेश का उलंघन किया है, इस संबंध में कानूनी सलाह लेकर उनके ऊपर मामला दर्ज कराया जाएगा। ये बातें कटिहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।

जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजीव जयसवाल ने जिन लोगों को क्लब का पदाधिकारी बताकर अवैध चुनाव कराने का काम किया है ।उसमें राजीव जयसवाल स्वयं समेत 99 प्रतिशत लोग अयोग्य और फर्जी हैं। इस मामले में कानूनी सलाह ली जा रही है।

श्री रितेश ने आगे कहा कि इस पूरे मामले को भारी दिखाने के लिए राजीव जयसवाल ने उप मुख्यमंत्री महोदय के पुत्र को भ्रम में रखकर उन्हें कमेटी का पदाधिकारी बनाया है। इस पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उप मुख्यमंत्री महोदय से मिल कर उन्हें अवगत कराया जाएगा।

इस फर्जी चुनाव कि जानकारी बिहार क्रिकेट संघ के कार्यकरणी के सभी सदस्यों को ईमेल के माध्यम से 02/08/2021को दी जा चुकी है।कटिहार जिला संघ पिछले लगतार तीन सत्र से जिला लीग का आयोजन करताआ रहा हमलोग खेल करा रहे हैं और कुछ महत्वाकांक्षी अपने व्यक्तिगत लालच मे राजनीत कर रहे है।

कटिहार जिला संघ से सम्बद्ध सभी क्लबो के सम्मानित पदाधिकारी एवं खिलाड़ी आप लोग निश्चित रहे कटिहार जिला संघ को अस्थिर करने बाले लोग अब चिन्हित हो गए है।जो उचित करबाई होगी किया जायेगा आप लोग अपना ध्यान सिर्फ खेल पर केंद्रित करें।मैं ध्न्यवाद देना चाहता हूँ तमाम मीडिया बंधु का आप लोगो ने कटिहार जिला संघ का हेमशा साथ दिया और आपलोगो इस बात के गबाह है।

आज फिर कुछ लोग कटिहार जिला क्रिकेट संघको अस्थिर करने का प्रयाश कर रहे है जिसमे वो कामयाब नही होंगे।

 

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।