रणजी खिलाड़ी आनंद सिंह ने खिलाडियों को दिए यो-यो टेस्ट की जानकारी

धनबाद 20 सितंबर: झारखंड रणजी टीम के सदस्‍य आनंद सिंह सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम जियलगोरा पहुंचे और वहां अभ्‍यास कर रहे क्रिकेटरों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्‍होंनेे यो-यो टेस्‍ट पर क्रिकेटरों की जिज्ञासा को शांत किया और इस टेस्‍ट के लिए अपने-आपको कैसे तैयार किया जाए, इसपर कई टिप्‍स दिए। इस दौरान धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव बिनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्‍यक्ष उत्‍तम विश्‍वास, संयुक्‍त कोषाध्‍यक्ष सुनील कुमार, संयुक्‍त सचिव बीएच खान, सुधीर पांडेय, रितम डे, महेश गोराई व अन्‍य उपस्थित थे।

महासचिव बिनय कुमार सिंह ने कहा कि अब स्टेट टीम में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट में पास होना जरूरी हो गया है। इसलिए क्रिकेट के तकनीकी पहलुओं के साथ फिटनेस लेवल को उच्चतम स्तर पर बनाए रखना जरूरी हो गया है।

झारखंड टीम का नेतृत्व कर चुके आनंद सिंह ने यो-यो टेस्ट के बारे में बताया कि आखिर यह टेस्ट है क्या। बताया कि इसे एक-दो सप्ताह के अभ्यास से हासिल नहीं किया जा सकता। इसके लिए महीनों निरंतरअभ्यास की जरूरत है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अभ्यास के दौरान निर्धारित मानक से कहीं अधिक का लक्ष्य रखें। तभी आप टेस्ट के दौरान निर्धारित मानक हासिल कर पाएंगे। कई क्रिकेटरों ने व्यक्तिगत तकनीकी परेशानी को लेकर भी सवाल किए जिसका उन्होंने समाधान बताकर उन्हें संतुष्ट किया।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी