मध्यप्रदेश इंटर डिवीजनल टूनामेंट में चम्बल ने सागर को हराया।

चम्बल 10 अक्टूबर: कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्मृति इंटर डिवीजनल टूनामेंट में आज सीनियर डिवीजन चम्बल ने मेजबान सागर को पहले मैच में 32 रनो से हराया।

चंबल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर को 289 रनों के लक्ष्य दिया। चम्बल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सागर यह मैच 26 रनों से हार गई। आज के मैच में मेन ऑफ द मैच हिमांशु शिंदे रहे जिन्होंने 82 रन व 2 विकेट लिए।

चम्बल के स्कोर में 36 रन राजवंश गुप्ता ने 35 रन प्रशांत मावई ओर पवन निर्वानी ओर रवि सिकरवार ने 23-23 रनों की पारी खेली कप्तान रवि यादव ने आखरी ओवरों में तेजी से 2 चौके और दो छक्को की मदद से तेज़ 28 रन बनाए औरचम्बल का अगला मुकाबला कल 11 oct को इंदौर से होगा।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक