WCT20: हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका,ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हुई चोटिल

WCT20: पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं और उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

बल्लेबाजी के दौरान शाहीन अफरीदी की गेंद पर हार्दिक के सीधे कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह मैदान पर फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके। उन्होंने बल्लेबाजी में 8 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से सिर्फ 11 रन की पारी खेली। हार्दिक की जगह ईशान किशन फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरे।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक