रामधारी सिंह दिनकर ट्राफी में बेगुसराय इलेवन व लाल चैम्प क्रिकेट एकेडमी इलेवन विजयी

पटना 26 अक्टूबर: रामधारी सिंह दिनकर ट्राफी में आज का पहला मुकाबला नसीब क्रिकेट एकेडमी तथा लाल चैम्प क्रिकेट एकेडमी इलेवन के बीच खेला गया जिमसे लाल चैम्प क्रिकेट एकेडमी इलेवन की टीम 8 विकेट से जीत हासिल किया . जबकि दुसरे मुकाबले में बेगुसराय इलेवन ने nioc स्ट्राइकर को 6 विकेट से हराया .

आज के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नसीब क्रिकेट एकेडमी की टीम 26.4 ओवर में 120 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे अभाश 30 रन ,आदित्य 18 और धुर्व 17 रन बनाया .गेंदबाजी करते हुए चैतन्य और लक्षम्ण को तीन तीन विकेट तथा निखिल को दो विकेट मिला .

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए लाल चैम्प क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य को 123 रन बनाकर हासिल कर लिया .जिसमे सचिन ने शानदार अर्धशतक 62 रन नाबाद बनाते हुए टीम को जीत दिलाया .इसके अलावे चैतन्य 21 रन और लक्ष्मण नाबाद 14 रन बनाया .गेंदबाजी करते हुए सिर्फ धुर्व को दो विकेट मिला . मैन ऑफ़ द मैच लक्ष्मण को दिया गया .

दुसरे मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए nioc की टीम 26 ओवर में 98 रन बनाया .जिसमे सूर्यम ने 37 रन ,नवनीत ने 13 रन बनाया .गेंदबाजी में सचिन को तीन और कशितिज़ को दो विकेट मिला .

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए आदित्य कुमार 30 रन और सलमान के नाबाद 33 रनों के मदद से लक्ष्य को 19 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया .गेंदबाजी में नवनीत को दो ,विक्रम और अमन को एक एक विकेट मिला .मैन ऑफ़ द मैच सचिन कुमार को दिया गया .

 

Related posts

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में पुरु और करण की शतकीय पारी से औरंगाबाद जीता

बिहार अंतर जिला क्रिकेट में पूर्णिया ने सुपौल को 112 रनों से हराया।

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया