टी-20 क्रिकेट के सबसे कामयाब ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा

दुबई 05 नवंबर: वर्ल्ड क्रिकेट फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली खबर वेस्टइंडीज से सामने आ रही है।टी-20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे कामयाब ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

आपको बता दे की आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों 20 रनों से हारकर वेस्टइंडीज का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है। टी-20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे कामयाब ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

क्रिकेट की वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत करते हुए वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी ने कहा,”मुझे लग रहा है कि समय आ चुका है। मेरा करियर बहुत अच्छा रहा। वेस्टइंडीज के लिए 18 साल तक खेलना बेहद खुशी की बात रही। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मैंने पूरे कैरिबियन के लिए इतने सालों तक खेला।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,