पाकितान टीम की हार के बाद हसन अली की हो रही आलोचना,वसीम अकरम का बड़ा बयान,देखे

कराची 12 नवंबर: हसन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप कर दिया। हसन अली ने एक ऐसे समय में कैच ड्रॉप किया जिससे मैच का पूरा मोमेंटम ही शिफ्ट हो गया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी दो ओवरों में 22 रन चाहिए थे और 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए पाकिस्तान के नंबर एक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी आए। हसन अली ने बाउंड्री लाइन पर कैच ड्रॉप कर दिया।

ये कैच पाकिस्तान को काफी महंगा पड़ा वेड ने अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हसन अली को पूरी तरह से सपोर्ट किया है।

वसीम अकरम के मुताबिक हसन अली को इस वक्त पूरी तरह से सपोर्ट की जरूरत है। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि इस वक्त पूरे देश को मिलकर हसन अली को सपोर्ट करना चाहिए। पाकिस्तान की इस हार के बाद हसन अली पर काफी सवाल उठ रहे हैं। उनकी काफी आलोचना हो रही है। हालांकि वसीम अकरम का कहना है कि हसन अली की आलोचना करना सही नहीं है।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,