अजिंक्य रहाने के कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम घोषित,रोहित शर्मा को दिया गया आराम

मुंबई 12 नवंबर: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के साथ 25 नवंबर से होने वाले टेस्ट मैचो के लिए टीम की घोषणा कर दिया है . पहला टेस्ट 25 नवंबर को कानपूर में खेला जायेगा जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसम्बर को मुंबई में खेला जाने वाला है .

टीम की कमान अजिक्य रहाने को दिया गया है जबकि उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया है .इस टीम में पहले मैच के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है जबकि वह दुसरे मैच में ज्वाइन करेंगे वही रोहित शर्मा को टीम में जगह नही दिया गया है .टीम में केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में जगह दिया गया है जबकि साहा भी टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल है .

भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक