इंटरनेशनल गेम क्रोनम को भारत मे विस्तार के लिए दिल्ली में हुई बैठक

पटना 17 नवंबर: इंटरनेशनल गेम क्रोनम को भारत मे विस्तार के लिए आज दिल्ली में क्रोनम फेड्रेसन के सदस्य कैलाश कुमार, और असम क्रोनम असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सिद्धार्थ बर्मन की कैबिनेट मंत्री जी के साथ खास बैठक हुआ

जिसमें आयुष राज्य मंत्री और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र मुंजापारा से अहम चर्चा हुई जिसमे माननीय मंत्री जी ने इंटरनेशनल गेम क्रोनम को पूरे भारत मे क्रोनम को विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय को एक प्रस्ताव देने को कहा।

जिससे क्रोनम गेम भारत के सभी राज्यो में विकसित हो सके और युवा खिलाड़ी इस खेल का आनंद ले सके इस के लिए क्रोनम फेड्रेसन के गौतम सिंह सेक्रेटरी जनरल KFI
सरोज सारथी मेम्बर KFI
अजित कुमार मेम्बर KFI
हरि सिंह मेम्बर KFI
तुलसी प्रधान मेम्बर KFI
प्रेरणा गोयल CEO, KFI
संजीव कुमार Founder
मुरली नायर चीफ रिपोर्टर KFI
इन सभी ने बधाई एवं सुभकामना अर्पित की है

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।