नेशनल क्रिकेट क्लब पूर्णिया जिला जूनियर डिवीज़न लीग के सेमीफाइनल में

पूर्णिया 18 नवंबर: स्थानीय डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41वां जिला क्रिकेट लीग के बाकी बचे मैच का जूनियर डिवीज़न का पहला क्वार्टर फाइनल नेशनल क्रिकेट क्लब क्रिकेट क्लब बनाम डिजायर क्रिकेट एकेडमी (ब्लु ) के बीच खेला गया।

डिजायर क्रिकेट क्रिकेट (ब्लू ) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नेशनल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर मै 08 विकेट खोकर 207 रन बनाए । नेशनल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज रेजा ने नाबाद 58 रन, विशाल ने 44 रन, जाहिद ने 29 रन बनाए।डीजायर क्रिकेट एकेडमी (ब्लू) के गेंदबाज प्रियांशु ने 04 ओवर में 22 रन देकर 03 विकेट, उज्जवल ने 05 ओवर मै 24 रन देकर 03 विकेट हासिल किए।

207 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजायर क्रिकेट एकेडमी (ब्लू) की टीम 24 ओवर में 10 विकेट खो कर 167 रन बना सकी । डिजायर क्रिकेट एकेडमी (ब्लू ) के बल्लेबाज सिद्धार्थ ने नाबाद 22 रन, ऋतिक ने 21 रन, उज्जवल एवं शिवम ने 18-18 रन बनाएं। नेशनल क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी मै ज़ाहिद ने 05 ओवर मै 38 रन देकर 02 विकेट, अनु सदाब ने 04 ओवर मै 31 रन देकर 02 विकेट, रेजा ने 5 ओवर में 20 रन देकर 02 विकेट, विशाल 5 ओवर में 34 रन देकर 02 विकेट लिया।नेशनल क्रिकेट क्लब 40 रन जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची ।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच नेशनल क्रिकेट क्लब के रेजा को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक अभिषेक ठाकुर एवं जिला पैनल अंपायर मोनू प्रसाद एवं स्कोरर विकल्प झा ।जिला क्रिकेट लीग के बाकी बचे हुए मैच 5 दिसंबर से होगी।
उपस्थित सदस्य -संघ के संयुक्त सचिव विजय कुमार , सरजील अशर, मो असीम, किशोर यादव, प्रेम प्रकाश आदि थे।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।