जहानाबाद जिले में उभरता हुआ क्रिकेटर मो• जिशान का एक और शतक,सोलफिल सीए जीता

जहानाबाद 23 नवम्बर : टिनेरी स्टेडियम में आयोजित अभ्यास मैच सॉलफील एकेडमी तिनेरी और पटना के खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमे सोलफील क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को 117 रेनो से पराजित कर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सॉलफील एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवरों में मात्र तीन विकेट खोकर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया,जिसमे मो• जिशान ने शतक लगाते हुए शानदार 117 रन बनाए,जिसमे 9 शानदार चौके शामिल थे, वहीं विशाल कुमार ने भी शानदार 57 रनों की पारी खेली, इनके अलावा आयूश ने 12,और शिवांश ने मात्र 5 रन बनाए।

233 रनों का पीछा करने उतरी खुशी क्रिकेट एकेडमी पटना की पूरी टीम मात्र 117 रनों पर डेढ़ हो गई, और ये मैच वो 117 रनों से हार गई। ख़ुशी एकेडमी की ओर से आकाश कुमार ने शानदार 50,अमित कुमार ने 27,शशांक ने 20 रन बनाए।सोल्फील एकेडमी की ओर से विशाल, नीतीश कुमार,और दीपू शर्मा ने क्रमशः दो दो विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच मो• जिशान को दिया गया। जेडीसीए के कोच खाटेकर जी ने (बी•सी•ए•)के तमाम पदाधिकारियों से आग्रह की है कि मो•जिशान जैसे होनहार और लगातार शतक लगाने वाले खेलाडी को इस बार बिहार अंडर 16 टीम में मौका जरुर दे।पीछले तीन सालों से मो• जिशान सभी को प्रभावित कर रहा है।ये साल इसके लिऐ वरदान साबित हो इसके लिए jdca चयन समिति की नजर इस खेलाडी पर पहले से है।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब