ग्रामीण क्रिकेट के लिए मील का पत्थर होगा डीएमएस एकेडमी : ज्ञानेश्वर गौतम

पटना 26 नवंबर: ग्रामीण क्रिकेट के लिए मील का पत्थर होगा डी एम एस एकेडमी, ये बातें पटना के जानीपुर के साबरचक में क्रिकेट मैदान का उदघाटन करते हुए इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन के बिहार अध्यक्ष व ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने कही।

।ग्राउंड के उदघाटन के अवसर श्री गौतम के अलावे डी एम एस के तकनीकी निदेशक विश्वजीत मुखर्जी, स्थानीय मुखिया अर्चना देवी, रवि कुमार, अशोक राय आदि उपस्थित थे।

उदघाटन के बाद श्री गौतम ने कहा कि डी एम एस एकेडमी जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के विकास के लिए कार्य कर रही है, वो बिहार क्रिकेट के विकास मे सहायक होगा।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक