किशनगंज जिला लीग में अख्तर के गातक गेंदबाजी के दम पर बालू बस्ती क्रिकेट क्लब 98 रनों से विजयी ।

किशनगंज 29 नवम्बर: किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 बी डिवीजन का आज एगारवां मुकाबला शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम किशनगंज में बालू बस्ती क्रिकेट क्लब बनाम यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालू बस्ती क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए जिसमें वसीम ने 18 गेंदों में 27 रन अहमद रजा ने 21 गेंदों में 25 रन अख्तर ने 11 गेंदों में 22 रन एवं रजी ने 14 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया वहीं यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम जैन ने 15 रन देकर चार विकेट एवं नीतीश कुमार ने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड क्रिकेट क्लब 11.3 ओवर में 52 रनों पर सिमट गई जिसमें राहुल ने 5 गेंदों में 12 रन रोहित ने 9 गेंदों में 9 रन नीरज ने 13 गेंदों में 7 रनों का योगदान दिया वहीं बालू बस्ती की ओर से अख्तर ने 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए एवं अहमद ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए .

ऑलराउंड परफॉर्मेंस चार विकेट एवं 22 रन बनाने वाले बालू बस्ती क्रिकेट क्लब के अख्तर को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैन ऑफ द मैच अख्तर को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर ने मेडल पहनाकर हौसला अफजाई किया आज के अंपायर थे आजाद एवं तारकेश्वर पोद्दार स्कोरर गुल फराज ग्राउंड मैन हैबिट संयोजक वीर रंजन।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।