प्रदर्शनी मैच में मो.आलम ने जड़ा दोहरा शतक(200 रन) तो यश जड़ा शतक(152 रन),कोहिनूर सीए जीता

समस्तीपुर 29 नवंबर: समस्तीपुर के कोहिनूर क्रिकेट एकेडमी के 15 वर्ष के एमडी आलम ने वी सी एकेडमी के साथ एक अभ्यास मैच मे दोहरा शतक जड़ दिया उन्होंने 200 रनो की शानदार पारी खेली। जिसमे 89 बॉल का सामना करते हुए 13 चौका और 22 छक्का जड़ा जबकि साथी खिलाड़ी यश भी शानदार 152 रनो की पारी खेली जिसमे 95 बॉल मे 17 चौंका और 12 छक्का जड़ा.

आज वीसी एकेडमी और कोहिनूर क्रिकेट एकेडमी के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया जिसमे कोहिनूर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया .पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सलामी बल्लेबाज मो. आलम और यश ने वीसी के गेंदबाजो की शुरू से शोर्ट खेलने शुरू कर दिए और मो आलम ने सिर्फ 89 गेंदों में 13 चौका और 22 छक्के के मदद से दोहरा शतक 200 रन और यश ने 95 गेंदों में 17 चौंके और 12 छक्के के मदद से 152 रनों की धुअधार पारी खेली .

इसके अलावे एसपी ने 28 और शेखर ने 14 रन बनाया .जिससे पूरी टीम का स्कोर 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 428 रन जा पहुँचा. वीसी एकेडमी के गेंदबाज आयुष को दो,रेखा,सुमित और सौरव को एक एक विकेट मिला .

429 रनों के बड़े लक्ष्य के जबाब में उतरी वीसी एकेडमी 32.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए जिसमे सुमित 35 रन ,आयुष 31 रन और ऋतिक ने 30 रनों का योगदान दिया .गेंदबाजी करते हुए कोहिनूर के रितेश ने पांच विकेट,अंकुश दो और रवि तथा वृज्शयन को एक एक विकेट मिला . इस तरह एकतरफा मुकाबले में कोहिनूर क्रिकेट एकेडमी 325 रनों से जीता .

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव