बिहार कैंब्रीज सीसी और नेउरा एकादश ने दर्ज की जीत

पटना 30 नवंबर: अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी मैदान नेउरा में खेले जा रहे द्वितीय राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये मैच में बिहार कैंब्रीज सीए ने गोल सीए को 223 रनों के विशाल स्कोर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

दूसरे मैच में सरदार पटेल एकेडमी (रेड) को नेउरा एकादश ने 92 रनों से हराकर जीत दर्ज की. पहले मैच में बिहार कैंब्रीज ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट खोकर 268 रन बनाये. निर्मल ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली. प्रशांत ने 90 रन बनाये. वहीं अतिरिक्त के रूप में 56 रन मिला

. जवाब में खेलने उतरी गोल सीए मात्र 13.1 ओवर में 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. निर्मल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया.

दूसरे मैच में नेउरा एकादश ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में कुश के 30, रितविज के 29, लव के 13, अति के 34 रनों की मदद से नौ विकेट पर 155 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी सरदार पटेल एकेडमी (रेड) की पूरी टीम 13.5 ओवर में 63 रनों ऑलआउट हो गयी. राकेश (नेउरा एकादश) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

संक्षिप्त स्कोर :

बिहार कैंब्रीज सीए : 223 रन, 1 विकेट, 20 ओवर, निर्मल – 112, प्रशांत 90, अतिरिक्त 56, रितिक 32/1,

गोल सीए : 45 रन ऑलआउट, 13.1 ओवर, गौतम शामी- 15, शानू 7/2, रितिक 10/1, सत्यम 12/1, अंकित 11/1,

नेउरा एकादश : 155 रन 9 विकेट, 20 ओवर, कुश 30, रितविज 29, लव 13, अति 34, आर्यन 13/4,

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (रेड) : 63 रन ऑलआउट, 13.5 ओवर, सौरभ 10, अतिरिक्त 13 रन, राकेश 10/4, सचिन 17/3, जय 1/1

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।