राजेश्वर राय मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हिल वैली इंटरनेशनल स्कूल और मगध क्रिकेट एकेडमी

पटना 08 दिसंबर: हिल वैली इंटरनेशनल स्कूल और मगध क्रिकेट एकेडमी ने दूसरे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंडर-17 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मगध क्रिकेट एकेडमी ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से जबकि हिली वैली इंटरनेशनल स्कूल ने जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी को 126 रन से हराया।

पहला मैच मगध क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये। जवाब में मगध क्रिकेट एकेडमी ने 9.2 ओवर में पांच विकेट पर 110 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरा मैच: जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हिल वैली इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 219 रन बनाये। जवाब में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 13.2 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। विवेक मैन ऑफ द मैच रहे।

संक्षिप्त स्कोर 

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट कुंदन 47 रन, प्रतीक 17 रन, अनिमेष 12 रन, अतिरिक्त 14 रन, अभिनव 3/5,रुपेश 3/8, मुकेश 2/24,रोहित ¼, गोलू 1/20

मगध क्रिकेट एकेडमी : 9.2 ओवर में पांच विकेट पर 110 रन, अमन 47 रन, टिपू 36 रन, मुकेश 10 रन, विनीत 3/22, फैजान 1/30, रन आउट-1
मैन ऑफ द मैच : अभिनव

दूसरा मैच

हिल वैली इंटरनेशनल स्कूल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 219 रन, विवेक 103 रन, कुमुद 57 रन, शशांक 22 रन, अतिरिक्त 12 रन, मनीष 2/34, आदित्य 2/46, रितिक 2/37,नवीन 1/29, शुभम 1/24 रन आउट-1

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 13.2 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट रितिक राजेश 24 रन, अभिषेक 16 रन, आदित्य 11 रन, राकेश 5/18, विवेक 1/22, बिट्टू 1/18,आकाश 1/31

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।