हिल वैली सीए और बेगूसराय डीसीए राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

  • हिल वैली सीए और बेगूसराय डीसीए के बीच 12 को होगा फाइनल
  • बेगूसराय के क्षीतिज ने झटके पांच विकेट, बने मैन ऑफ द मैच

पटना 09 दिसंबर: अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर हिल वैली सीसी ने मगध सीए को दो विकेटों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे मैच में आरा सीए को बेगूसराय सीए ने 35 रनों से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया.

पहले सेमीफाइनल में मगध सीए ने टॉस जती कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया. अमित ने 45, टीपू ने 37, रोहित ने 10 रनों की पारी खेली. जवाब में हिल वैली की टीम ने मैच के अंतिम गेंद पर छक्का मार मैच अपने नाम कर ली. शशांक ने 28, कुमुद ने 22 हिमांशु ने 20 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच बिट्टु को दिया गया.

दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय की टीम ने पहले खलेते हुए निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनायी. जवाब में आरा सीए की टींम मात्र 15.3 ओ‍र में 92 रन पर ऑलआउट हो गयी. क्षीतिज को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

संक्षिप्त स्कोर :

124/10, 20 ओवर, अमित 45, टीपू 37, रोहित 10 अतिरिक्त 8 रन, नवनीत 2/30, बिट्टु 3/33, राकेश 2/7, श्लोक 2/25,

हिल वैली सीए : 126/8, 20 ओवर, शशांक 28, कुमुद 22, हिमांशु 20, अतिरिक्त 16 रन, मुकेश 4/15, गोलू 3/28, अभिनव 1/39,

बेगूसराय सीए : 127/6, 20 ओवर, युवराज 41, अजिंके 26, आदित्य 20 रन, समरेश 2/5, रितिक 1/33,

आरा सीए : 92/10, 15.3 ओवर, अनुकुल 45, ललित 15 रन, क्षीतिज 5/37, आदित्य झा 3/18.

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।