बिहार राज्य जूनियर एवं जूनियर बालिका (U-19)  शतरंज प्रतियोगिता 25 दिसंबर से

पटना 11 दिसंबर:  अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में आगामी 25 से 28 दिसम्बर तक बिहार राज्य जूनियर एवं जूनियर बालिका (U-19)  शतरंज प्रतियोगिता जबकि 28 से 30 दिसम्बर तक  बिहार राज्य सब जूनियर एवं सब जूनियर बालिका (U-15)शतरंज प्रतियोगिता का  आयोजन किया जायेगा।

प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी जनवरी माह में दिल्ली एवं विशाखापत्तनम में होनेवाले क्रमशः राष्ट्रीय जूनियर एवं राष्ट्रीय सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता का आयोजन एडहॉक कमिटी , पटना जिला शतरंज के सहयोग से पटना के साइंस कॉलेज स्थित हॉल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अखिल बिहार शतरंज संघ के वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन कर सकते हैं अथवा अखिल बिहार शतरंज संघ या  पटना जिला शतरंज संघ (एडहॉक कमिटी) के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन श्री अजित कुमार सिंह  , पूर्व सचिव,अखिल बिहार शतरंज संघ, सह कन्वेनर, एडहॉक कमिटी , पटना जिला शतरंज संघ की अध्यक्षता में हो रही है।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन