कूच बिहार ट्रॉफी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आंध्रा ने 9 विकेट पर बनाए 260 रन।

पटना 13 दिसंबर : नई दिल्ली में बीसीसीआई द्वारा आयोजित चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी में आज बिहार और आंध्रा के बीच मुकाबला खेला गया।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल बताया कि आज आंध्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कुल 90 ओवरों में 9 विकेट खोकर 260 रन बनाने में सफल रही।

आंध्रा की ओर से बल्लेबाज एस. वेंकट राहुल ने 86 रन, एच.एस. राजू ने 52 रन और पी.आर. कुमार ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि टी.ए. एच. कुमार 22 रन और एम दीपक 8 रन बनाकर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर डटे हुए हैं।

आंध्रा कल दूसरे दिन 9 विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू करेगी।बिहार की ओर से गेंदबाज आदित्य आनंद ने 75 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। जबकि सकिब हुसैन ने 54 रन देकर तीन विकेट , वहीं राहुल और आदित्य को एक-एक विकेट हासिल हुई है।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब