टी-20 क्रिकेट में विजेता सीसी को एक विकेट से हराकर पिककू सीसी अगले चक्र में 

मुज़फ़्फ़रपुर 26 दिसंबर:  मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पुल सी में जीत से शुरूआत करने वाली विजेता क्रिकेट क्लब का अभियान दूसरे चरण में थम गया ।

इस नॉकआउट मुकाबले में पिककू क्रिकेट क्लब ने जिला क्रिकेट लीग की पूर्व उप विजेता विजेता क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजेता क्लब की टीम 15.2 ओवर में महज 88 रन बनाकर आउट हो गयी। इसमें प्रखर ने 29 गौतम 16 और नितेश ने 12 रनों का योगदान दिया। पिककू  क्लब के विक्की ने तीन , सुशांत ने दो और श्रीधर, नितेश एवं मनीष ने एक-एक विकेट झटके ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पिककू  क्लब ने तीन  गेंद शेष रहते रोमांचक मुकाबला एक  विकेट से जीता। श्रीधर ने 25 रन रणदीप ने 16  और विजयी शाॅट  लगाने वाले राकेश दो  रन बनाकर नाबाद रहे ।अमरनाथ ने दो, नीरज ,गौरव ,नितेश और निखिल ने एक-एक विकेट झटके । तीन खिलाड़ी रन आउट हुआ ।श्रीधर को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

इससे पहले दिन के पहले मुकाबले में विजेता क्लब  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रनों   का योग खड़ा किया ।निखिल 25 प्रखर 22 धीरज 16 और नीरज ने 15 रनों का योगदान दिया ।रॉयल रॉकर्स  के गोपाल और  शिवम ने दो दो तथा रवि एवं करण ने एक-एक विकेट झटके ।

जवाब में रॉयल टीम 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई .रवि 18 गोपाल 12 और शिवम ने 10 रनों का योगदान दिया ।विजेता क्लब के गौरव नितिन धीरज ने दो तथा निखिल एवं नीरज ने एक  विकेट झटके। मैच के अंपायर मनोज कुमार और हर्षवर्धन रहे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।