मसौढ़ी प्रीमियर लीग में मुकुंद के पंचे से विकेएस 78 रन पर ढेर, खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी विजयी

मसौढ़ी 27 दिसंबर:  मसौढ़ी प्रीमियर लीग 3 का दूसरा मैच खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी पटना और वीकेएस क्रिकेट एकेडमी पटना के बीच खेला गया। विकेश क्रिकेट एकेडमी के कैप्टन विभाकर आर्य ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी पटना की टीम ने 19.5 ओवर में 151 रन बनाकर सिमट गई। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी पटना की ओर से प्रवीण कुमार सिंह ने सर्वाधिक 44 रनों की और कृष्णा यादव 19 रन पारी खेली। गेंदबाजी में विभाकर आर्य 4 ओवर 16 रन 2 विकेट ,ध्रुव 4 ओवर 38 रन 2 विकेट झटके .

जवाब में बीकेएस क्रिकेट एकेडमी पटना की टीम 14.2 ओवर में कुमुद की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 78 रनों पर सिमट गई। टीम के लिएअश्विनी राज 26 रन ,अमन अविनाश 17 रन बनाए .गेंदबाजी मेंकुमुद 3.2 ओवर्स 8 रन 5 विकेट ,प्रवीण कुमार सिन्हा 4 ओवर 9 रन 2 विकेट झटके .

खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी पटना की टीम ने मैच को आसानी से 73 रनों से जीत लिया। प्रवीण कुमार सिंह को आज के मैच में बेहतरीन ऑलराउंड खेल के लिए दानेंद्र समदर्शी के द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया।आज के मैच के अंपायर आतिफ शहवाज और नीतीश कुमार थे।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब