मसौढ़ी प्रीमियर लीग में स्पोर्ट्स यूनियन क्रिकेट एकेडमी 2 विकेट से जीती

मसौढ़ी 28 दिसंबर: मसौढ़ी प्रीमियर लीग सीजन 3 में आज लिग का तीसरा मैच खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी पटना और स्पोर्ट्स यूनियन क्रिकेट एकेडमी काजिसराय के बीच खेला गया।

आज के मैच में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.4 में 108 रनों पर सिमट गई। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से अभिषेक आनंद ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली।

जवाब में स्पोर्ट्स यूनियन क्रिकेट एकेडमी काजीसराय की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच को 2 विकेट से जीत लिया। स्पोर्ट्स यूनियन क्रिकेट एकेडमी की ओर से रामाकांत और मोहम्मद जावेद ने क्रमशः 29 और 23 रनों की पारी खेली।

खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रवीण कुमार सिन्हा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जिसमें 3 मेडन ओवर्स शामिल थे। रमाकांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष देव ने दिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:-

खुशी टारगेट क्रिकेट एकडेमी पटना:-108/10 (13.4ओवर्स)अभिषेक आनंद:- 53 रन (40 गेंद) रमाकांत  1.4 ओवर्स 2 रन 2 विकेट

स्पोर्ट्स यूनियन क्रिकेट एकेडमी काजीसराय:- 111/8 (19.4 ओवर्स),रमाकांत:- 29 रन (22 गेंद),मोहम्मद जावेद 23 रन (25 गेंद)प्रवीण कुमार सिन्हा 4 ओवर्स 3 मेडेन 3 रन 3 विकेट

मैन ऑफ द मैच:- रमाकांत

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन