जिला टी-20 क्रिकेट में बादल क्रिकेट अकादमी को हराकर एन एस के फाइनल में 

मुजफ्फरपुर 29 दिसंबर: जिला टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही नरौली सुपर किंग ने  पहले सेमीफाइनल में बादल क्रिकेट एकेडमी को 49 रनों से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया । विजेता टीम के लिए 55 रन की शानदार पारी खेलने वाले अरूण को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

मुसहरी  के ईटीसी ग्राउंड में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नरौली सुपर किंग ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रनों का योग खड़ा किया । अरुण ने 55 युवराज ने 39 और राजू ने 29 रनों का योगदान दिया । बादल क्रिकेट एकेडमी के रवि ने तीन  शुभम और नीरज ने एक-एक विकेट झटके। दो खिलाड़ी रन आउट हुआ।

जवाब में बादल क्रिकेट एकेडमी 19.5 ओवर  में 99 रनों पर ऑल आउट हो गई ।उत्तम पांडे 18 रवि 12 और अनिकेत ने 11रन बनाए। नरौली सुपर किंग के रोहित त्रिपाठी ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके।

राजू  और करण दुबे को दो सफलता हाथ लगी।दीपेश ने एक विकेट लिया।  मैच के अंपायर मनोज कुमार और उदय चंद्रा थे। कल दूसरा सेमीफाइनल यूथ स्टार और पिककू क्रिकेट क्लब के बीच होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब