बीसीसीआई से जितना सपोर्ट धोनी को मिला उतना किसी और को मिलता तो वह भी महान बन जाते: हरभजन सिंह

मुंबई 02 जनवरी: हाल ही में भारतीय टीम के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यांस ले लिया है .इसके बाद हरभजन सिंह लगातार बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं। इसी में उन्होंने कहा है जिस तरह का सपोर्ट एम एस धोनी को बीसीसीआई से मिला अगर उसी तरह का सपोर्ट दूसरे प्लेयर्स को भी मिलता तो वो भी महान खिलाड़ी बन सकते थे।

जी न्यूज से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा” एम एस धोनी को दूसरे खिलाड़ियों से ज्यादा सपोर्ट मिला। अगर दूसरे प्लेयर्स को भी इसी तरह का सपोर्ट बोर्ड की तरफ से मिला होता तो वो भी अच्छा प्रदर्शन करते। ऐसा नहीं है कि दूसरे खिलाड़ी अपना बल्ला घुमाना भूल गए थे या फिर अचानक से गेंदबाजी करना भूल गए।

हरभजन सिंह के मुताबिक एम एस धोनी को बीसीसीआई की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला, जबकि दूसरे प्लेयर्स को इतना सपोर्ट नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लंबे समय तक खेलने का मौका मिलता तो वो और भी विकेट चटका सकते थे।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक