हरभजन सिंह ने कहा” मेरी जीवन बनी बायोपिक में एक नहीं बहुत सारे विलेन होंगे’

मुंबई 03 जनवरी: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास किया लिए लगतार बड़े -बड़े खुलासे कर रहे है और खुलकर सामने आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने जीवन पर एक बायोपिक बनाने की इच्छा व्यक्त की है। हरभजन चाहते हैं कि सभी को पता चले कि उनकी स्टोरी क्या है .

पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ज़ी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा, “मैं अपने जीवन पर एक फिल्म या एक वेब सीरीज़ चाहता हूं ताकि लोग कहानी के मेरे पक्ष को भी जान सकें कि मैं किस तरह का आदमी हूं और मैं क्या करता हूं।”

जब उनसे यह पूछा गया कि वो अपनी बायोपिक में विलेन की भूमिका निभाते हुए किसे देखना चाहेंगे, उन्होंने कहा, “ये नहीं कह सकता कि मेरी बायोपिक में विलेन कौन होगा। क्योंकि एक नहीं कई विलेन होंगे।”

उन्होंने कहा, ‘हर खिलाड़ी भारत की जर्सी पहनकर संन्यास लेना चाहता है लेकिन किस्मत हमेशा साथ नहीं देती और कई बार आप जो चाहते हैं वो नहीं होता। आपने वीवीएस (लक्ष्मण), राहुल (द्रविड़), वीरू (वीरेंद्र सहवाग) जैसे बड़े नामों को भी फेयरवेल का मौका नहीं मिला।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक