झारखण्ड अंडर-14 इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट में लोहरदगा ने जामताड़ा को 5 विकेट से हराया।

जामताड़ा 04 जनवरी: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इंटर डिस्टिक अंडर -14 ग्रुप (E) का  पांचवां मैच जामताड़ा बनाम लोहरदगा के बीच खेला गया जिसमें जामताड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 •2ओवर में 99 रन बनाए।

जवाबी पारी खेलते हुए लोहरदगा ने यह लक्ष्य 31•4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया आज का मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चैतन्य तिवारी को जामताड़ा जिला की समाज सेविका चमेली देवी द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।

मौके पर जेएससीए से आए पर्यवेक्षक एंथोनी मींज अंपायर धर्मेंद्र कुमार एवं नीरज पाठक तथा स्कोरर की भूमिका लखन ने निभाई मौके पर जिला क्रिकेट संघ के योगेश कुमार सिंह रविंद्र झा कुणाल सिंह विक्रम शर्मा तरुण दास आदि मौजूद थे कल का मैच लोहरदगा बनाम गुमला के बीच खेला जाएगा

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी