बंगाल के खेल मंत्री का चयन बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम में, देखे

कोलकाता 04 जनवरी: बीसीसीआई द्वारा 13 जनवरी से आयोजित होने वाले रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खेल मंत्री भी खेलते हुए देखे जायेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी मनोज तिवारी का चयन बंगाल के रणजी ट्रॉफी टीम में इस बार किया गया है।

आपको बता दे की मनोज तिवारी फ़िलहाल पश्चिम बंगाल राज्य के खेल मंत्री के पद पर कार्यरत हैं।मनोज तिवारी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में शिबपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रतिन चक्रबर्ती को चुनाव हराकर जीत दर्ज की थी। तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद मनोज तिवारी को खेलकूद मामलों का मंत्री भी बनाया गया।

पिछले दो साल से कोरोना महामारी के बजह से बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी घरेलु टूर्नानेंट शुरू नहीं कराया था। लेकिन इस बार आगामी 13 जनवरी से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। बंगाल टीम का पहला मुकाबला बेंगलूर में त्रिपुरा के साथ होगा। हलाकि एक बार फिर देश में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है लेकिन फिर भी सीसीसीआई ने कहा है की टूर्नामेंट की शुरुआत तय समय में ही होगा।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक