आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज हर्षल पटेल का खुलासा आखिर RCB ने कियो नही किया रिटेन

मुंबई 09 जनवरी: आईपीएल के पिछले सीजन में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें पहली बार इंडियन टीम में शामिल किया गया था।

आईपीएल 2021 में हर्षल ने पूरे सीजन शानदार गेंदबाजी की और 32 विकेट लेकर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की।हर्षल पटेल  ने आईपीएल  के आगामी सीजन के लिए आरसीबी टीम  द्वारा खुद को रिटेन नहीं किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

क्रिकट्रैकर क्रिकेट की वेबसाइट के साथ बातचीत में उन्होंने कहा “जब मुझे रिटेन नहीं किया गया तो फिर इसके बाद माइक हेसन ने मुझे कॉल किया और कहा कि पर्स मैनेजमेंट की वजह से मुझे रिटेन नहीं किया गया।

निश्चित तौर पर आरसीबी मुझे अपनी टीम में लेना पसंद करेगी और मैं भी उस टीम में जाना चाहूंगा क्योंकि 2021 में आरसीबी की वजह से ही मेरा पूरा करियर और पूरी लाइफ चेंज हो गई। हालांकि ऑक्शन को लेकर मैंने अभी तक कुछ भी नहीं सुना है।”

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक